9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचने के लिये बसपा कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति

Sep 27, 2025 - 18:29
 0  130
9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचने के लिये बसपा कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति

कालपी जालौन बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्माण दिवस के अवसर पर लखनऊ में आगामी 9 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है।

बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के द्वारा बैठक करके अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लखनऊ पहुंचने की रणनीति बनाई गई है।

कालपी हाईवे बाईपास सर्विस लेन स्थित बसपा नेता शोएब खान के प्रतिष्ठान में आयोजित बैठक बसपा के जिलाध्यक्ष वृजेश जाटव,पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर सिंह पाल,कृपा शंकर बास,धन्ना उरई,बसपा कार्यकर्ताओं जब्बार राईन,महबूब सिद्दीकी, मुन्ना अंसारी समेत दर्जनो कार्यकर्ताओं ने 9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचने के लिए चर्चा की। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से विचार साझा करते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती के नीतियों को जन जन तक पहुंचाने तथा संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत से जुट जाए।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव - 2027 में बहुजन समाज पार्टी को भारी सफलता मिलेगी। 

फोटो - कार्यकर्ताओं के साथ बसपा पदाधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow