चार बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज

Sep 27, 2025 - 18:25
 0  161
चार बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज

कालपी जालौन  उन्नाव जनपद के अपराधियों को कालपी क्षेत्र में अपराध करना महंगा साबित हुआ।

स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने शातिर बदमाशों के गैंग के 4 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से अपराधी तत्वों में खलबली मच गयी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने कालपी कोतवाली में आरोपियों गैंग लीडर कल्लू उर्फ मुन्ना व सदस्य गणों सुनील लोधी व संतोष लोधी तथा ओमप्रकाश लोधी निवासी गण जनपद उन्नाव के विरुद्ध गिरोह बंद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल के मुताबिक उक्त बदमाश संगठित गिरोह बनाकर के समाज में भय पैदा करते थे। तथा अपराध करते रहते थे। चारों आरोपियों के विरुद्ध कई जनपदों में आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज है। 

क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के मुताबिक बदमाशों का यह गिरोह सड़क किनारे की निर्माणाधीन इमारतो की पहले रेकी करता था तथा रात में ट्रकों से बिल्डिंग मटेरियल को चुरा कर ले जाया जाता था। 2 महीने पहले कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरदौली मोड में एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को ट्रक में भरे चोरी के मटेरियल समेत मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी हुई थी। यह गिरोह प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक वारदातें करता रहता था। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से अपराधियों के हौसले पस्त हो गये है।

फोटो - सीओ अवधेश कुमार सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow