शीनू पांडे की रहस्यमय ढंग से हुई मौत पर सस्पेंस बरकरार

May 3, 2024 - 18:40
 0  189
शीनू पांडे की रहस्यमय ढंग से हुई मौत पर सस्पेंस बरकरार

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी (जालौन) घटना जनपद जालौन की कालपी कोतवाली के यमुना पट्टी के व्यास मंदिर और जौँधर रपटे के बीच सड़क किनारे का है। जहां रविवार को शाम 8:30 बजे जब ग्रामीणों ने एक मोटरसाइकिल व एक साइकिल व 2 लोगों को मौके पर पड़ा देखा तो एम्बुलेंस को दुर्घटना की सूचना दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुँचीं व घायल अवस्था में बाइकसवार को सीएचसी लेकर आयी। परन्तु सिर पर गम्भीर चोट होने पर उसे अचेतावस्था में रिफर कर दिया गया था। जिसके बाद उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया था। मृतक के परिजनो ने साइकिल सवार यूवक तथा चार अज्ञात लोगो पर मारपीट कर हत्या किए जाने के आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस ने गत मंगलवार को दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था । व पीएम रिपोर्ट के आधार पर सम्बंधित धाराएं बढ़ाये जाने की बात कही गई थीं।

2 दिन बीत जाने के बाद भी जब कोतवाली कालपी पुलिस की ओर से संबंधित धाराओं के अलावा हत्या की धारा 302 को पंजीकृत मुकदमा में दर्ज नहीं किया गया । जिससे आक्रोशित होकर परिजनों ने आज कालपी कोतवाली परिसर में आधा सैकड़ा लोगों के साथ आकर विरोध प्रदर्शन किया । परिजनों ने साइकिल सवाल युवक पर हत्या करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कालपी पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। तथा हत्यारोपी लोगों को बचाने में जुटी है। मौके पर पहुंचे क्षेत्र अधिकारी कालपी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने परिजनों से बात कर मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। और कहा कि कालपी पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है। तथा इस मामले से जुड़े हर छोटे से छोटे पहलू पर पुलिस नज़र बनाए हुए हैं। उन्होने कहा कि यदि मामला हत्या से जुड़ा हुआ पाया गया तो आरोपियों को बक्सा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। क्षेत्राधिकार कालपी देवेंद्र पचौरी ने बड़ी सूझबूझ के साथ परिजनों को समझा बुझा कर निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए वापस घर भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में गहनता से जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow