रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन नगर के सामाजिक सौहार्द को परखने आई रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने भविष्य में सम्भावित स्थिति और उससे निपटने का भी खाका तैयार किया है।
त्यौहार का मौसम है और पडोसी प्रदेशो में विधानसभा के चुनांव के साथ लोकसभा चुनांव के लिए भी ज्यादा वक्त नही है ऐसे में कोई चुनांवी फायदा लेने के लिए साम्प्रदायिकता का माहौल तैयार न करे इसको लेकर गृह मंत्रालय बेहद सम्वेदनशील है और शायद इसी के चलते जनता में कानून के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना जागृत करने के अलावा असमाजिक तत्वो तथा साम्प्रदायिकता फैलाने वालो मे भय पैदा करने के लिए सुरक्षाबल सक्रिय हो गये हैं और इसी के चलते शुक्रवार दोपहर पुलिस उपाधीक्षक डाक्टर देवेन्द्र पचौरी के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स की अलीगढ अल्फा 104 वटालियन की सहायक कमान्डेन्ट तेजस्विता तथा उनके साथ बल के लगभग आधा सैकडा जवानों ने नगर के संवेदनशील इलाके दमदमा,हरीगँज, सदरबाजार,भटटीपुरा,रामचबूतरा तथा नयी बस्ती क्षेत्र की गलियो में भ्रमण किया इस दौरान टीम लीडर सहायक कमान्डेन्ट तेजस्विता ने लोगो से भी मुलाकात की और नगर के वर्तमान माहौल की भी चर्चा की है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक डाक्टर देवेन्द्र पचौरी और आरएएफ की सहायक कमान्डेन्ट तेजस्विता ने बताया कि शासन के आँकडो में कालपी नगर की साख ठीक नहीं है इसलिए चिन्हित स्थलो पर जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए भ्रमण कार्यक्रम चलाऐ जा रहे हैं। इतना ही नहीं वह यहां की जानकारी गृह मंत्रालय को भी दी जाना है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह राठौर के अलावा आधा सैकडा के लगभग बल के जवान भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?