कई सुरक्षा के बीच बीएलएड एवं डीएलएड की परीक्षाएं हुई आरंभ
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी गुरुवार से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था के बीच प्राचार्य डॉक्टर सूर्य नारायण सिंह की देखरेख में कालपी कॉलेज कालपी में बी.एड.तथा डीएल एड. की परीक्षाएं शुरू हुई पहले दिन परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षाओं को छोड़ दिया गया
महाविद्यालय के सूत्रो के अनुसार जनपद के सात डिग्री कॉलेजो की परीक्षाएं 21 सितंबर से 17 अक्टूबर तक कालपी कॉलेज कालपी परीक्षा केंद्र में आयोजित की जानी है गुरुवार को पहले दिन 676 परीक्षार्थियों को परीक्षा में हिस्सा लेनी थी लेकिन पहली पाली में 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे परीक्षा केंद्र में डॉक्टर सुधा गुप्ता डॉक्टर डीपी सिंह डॉ मधु प्रभा त्रिपाठी डॉक्टर सोम चौहान की निगरानी में प्रथम पारी सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित की गई जबकि दूसरी पारी की परीक्षाएं 3:00 बजे से 6:00 के बीच संपन्न हुई नकल विहीन परीक्षाओं को संपन्न करने के लिए सभी परीक्षा कक्षा में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं
बृजेंद्र सिंह चंद्रभान सिंह राधा रानी डॉक्टर कीर्ति प्रवर डॉक्टर विनीत कुमार चतुर्वेदी डॉक्टर शैलेंद्र शहर प्रवीण कुमार आदि शिक्षकों के द्वारा परीक्षा कक्षा में मुस्तादी से ड्यूटी दी गई स्थानिक कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा महाविद्यालय परिसर के परीक्षा केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के उक्तता प्रबंध किए गए उन्होंने परीक्षा केंद्र के विभिन्न स्थानों का घूम-घूम कर निरीक्षण भी किया
What's Your Reaction?