आगामी दशहरा मेला ग्राउंड का पालिकाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) आगामी दशहरा मेला को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं दिन रविवार समय करीब दोपहर 2 बजे पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने धनुतालाब मैदान का निरीक्षण किया और पालिका के कर्मचारियों को साफ-सफाई, गड्ढे भरने तथा मैदान की लेवलिंग आज शाम तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं देश की अनोखी मैदानी रामलीला जिसमें रावण मेघनाद के बड़े बड़े पुतले मैदान पर दौड़ाए जाते हैं और युद्ध रथ पर और हांथी पर सवार होकर राम लक्ष्मण व हनुमान करते हैं जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष दोपहर में मैदान में खुद जाकर अपने हिसाब से ग्राउंड बनवाने के निर्देश देते रहे।
पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कोंच में 1 अक्टूबर को दशहरा मेला धूमधाम से मनाया जाएगा इसी मैदान पर भगवान श्रीराम और रावण मेघनाद-लक्ष्मण का इस धनुतालाब के मैदान में युद्ध का मंचन होगा नगर व आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग इस भव्य दशहरा मेले के आयोजन में शामिल होंगे पालिकाध्यक्ष के साथ इस मौके पर आरआई सुनील कुमार मोंटू गुप्ता सहित नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पर्व के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी निभाएँ और आज शाम तक हर हालत में ग्राउंड की लेवलिंग कर लें हम आपको बताते चलें कि तेज बारिश के कारण करीब दो माह से यह मैदान पानी से भरा था लेकिन दशहरा मेला के मद्देनजर पानी निकालने से लेकर ग्राउंड को सुखाने तक में अहम भूमिका पालिका के कर्मचारियों ने निभाई है दशहरा पर्व को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है और लोग बेसब्री से रावण-दहन का इंतजार कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






