उचित भूमि ना मिलने से प्रस्तावित नगरीय नलकूप निर्माण का कार्य 4 माह से अटका।

कालपी (जालौन) जमीन की उपलब्धता न होने की वजह से नगर के मोहल्ला सदर बाजार कालपी में चार माह पहले स्वीकृत 35 लाख रुपए की लागत से नलकूप का निर्माण समस्या का निधन नहीं हो पा रहा है।
उल्लेखनीय हो कि नगर के सदर बाजार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संकट के समाधान को लेकर अनिल पुरवार समेत मोहल्ला वासियों ने नए नलकूप निर्माण करने की मांग उठाई थी। नगरीय जल निगम उरई के द्वारा 4 महीने पहले मोहल्ला सदर बाजार में नलकूप के निर्माण के लिए मंजूरी दी जा चुकी है। इस प्रस्तावित नए नलकूप में करीब 40 लख रुपए की लागत आएगी।
इधर स्वीकृति नए नलकूप के लिए जमीन उपलब्धता की समस्या पैदा हो गई है। सदर बाजार मोहल्ले में उच्च स्थान में जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिस कारण नलकूप के निर्माण का कार्य अटका हुआ है। जल संस्थान कालपी के अवर अभियंता वासित अली के मुताबिक चयनित जमीन में 10 चक्का ट्रक पहुंचने की रास्ता होनी चाहिए जिससे बोरिंग मशीन आसानी से पहुंच सके। बताते हैं कि सदर बाजार मोहल्ले में स्थित परिषदीय विद्यालय के परिसर में भूमि तो है लेकिन विभाग अगर नलकूप बनाने की अनुमति दे देगा तभी नल को बन सकता है।
फोटो - प्रस्तावित नलकूप
What's Your Reaction?






