नदियों में बालू खनन शुरू होने के बाद मोटर मार्केट में रौनक आने की उम्मीद।

Sep 29, 2025 - 19:43
 0  36
नदियों में बालू खनन शुरू होने के बाद मोटर मार्केट में रौनक आने की उम्मीद।

कालपी (जालौन)  तीन महीनों से लगातार बंद चल रहे यमुना एवं बेतवा नदियों में बालू खनन कार्य कल 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। खनन का कारोबार शुरू हो जाने के उपरांत सड़कों में भारी संख्यायों में गाड़िया फर्राटा भरने लगेगी तथा मोटर मार्केटों में रौनक हो जाएगी । 

विदित हो की शासन के नियमों के तहत 1 जुलाई से नदियों से बालू खनन का कार्य पूर्णता बंद चल रहा था। जगह-जगह डंप स्थलों से बालू की बिक्री होकर गाड़ियों से बालू का परिवहन हो रहा था। जबकि सड़कों की तादाद में ऑपरेटरो के द्वारा अपने अपने ट्रक तथा डंपरों को खड़ा कर दिया गया है। जिससे बालू में चलने वाले वाहन रोड में बहुत ही कम रह गए हैं। 

गाड़ियों के काम संचालन की वजह से जोल्हूपुर मोड़, कदौरा चौराहा, बाजार के मोटर मार्केट में सन्नाटा पसरा रहता है। वहीं पुलिस प्रशासन, आरटीओ की चेकिंग भी बहुत कम हो गई है। इधर कालपी क्षेत्र के मोटर ऑपरेटर ने भी ओवरलोड बालू का अपनी अपनी गाड़ियों में संचालन करने से तौबा कर लिया है। स्थानीय प्रशासन ओवरलोड तथा अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow