नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जगह जगह कराया गया योग
कोंच(जालौन) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने विश्व स्वास्थ्य चिंतन करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए करो योग रहो निरोग मंत्र का आवाहन किया था जोस पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए इसे मनाए जाने का एलान कर दिया था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस योग दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 2015 से हो गयी थी आपको बता दें कि 21 जून को ही योग दिवस इसलिए मनाते हैं क्योंकि इसदिन उत्तरी गोलार्द्ध सबसे लंबा दिन होता है जिसे गिरीश संक्रांति भी कहते हैं और इस दिन से सूत्र दक्षिणायन हो जाते हैं जो अध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए असरदार समय होता है इसी को लेकर दिन वुधवार को नगरीय क्षेत्र स्थित सरोजनीय नायडू पार्क में नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस राजकीय आयुर्बेदिक चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र वर्मा के प्रशिक्षण में स्टाफ नर्स बंदना वर्मा शिक्षक संजय सिंघाल ने सभी को योग क्रियाएं सिखाते हुए योग कराया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता तहसीलदार आलोक कटियार प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक राजेश्वरी यादव प्रभंजन गर्ग ओपी कुशवाहा सभाषद समसुद्दीन मंसूरी पूर्व सभाषद मुहम्मद जाहिद सहित तमाम लोग मौजूद रहे वहीं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में योग दिवस मनाया गया जिसमें श्री सदगुरू धाम इंटर कालेज चांदनी में प्रधानाचार्य सीताराम प्रजापति पवन तिवारी आनंद परिहार ने योग दिवस मनाते हुए बच्चों को योग क्रियाएं सिखायीं और अंत करो योग रहो निरोग का नारा लगाया गया और ग्राम पड़री स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी शिक्षकों द्वारा योग दिवस मनाते हुए बच्चों योग क्रियाएं सिखायीं गयीं।
What's Your Reaction?