एसडीएम सीओ के समक्ष प्रस्तुत हुई 24 शिकायतें, 5 मामले मौके पर निपटे
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 24 शिकायते प्रस्तुत की गई। मौके पर मात्र 5 मामला निपटाये गये।
सोमवार को स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस मे सबसे ज्यादा राजस्व संबंधी मामले प्रस्तुत किए गए। जय नारायण निवासी ग्राम मढ़ैया ने प्रभावशाली व्यक्तियों के द्वारा सरकारी जमीन में नाजायज कब्जा करके फसल बोने की शिकायत की। राज किशोर निवासी ग्राम उरकरा कला ने गांव के जर्जर कुयें को ठीक कराने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। बाबूराम निवासी ग्राम मैनपुर में विपक्षियों के द्वारा तालाब की जमीन में अवैध कब्जा करने की शिकायत की। वही जय नारायण निवासी ग्राम मड़ैया ने गांव में हो रहे मनरेगा कार्य में धांधली करने की शिकायत की गई।
एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए।
समाधान दिवस में तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला,नीलमणि सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला,पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार राजपूत, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह,जल संस्थान के अवर अभियंता वासित अली, विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्श राज,
कालपी कोतवाली, कदौरा,आटा तथा चुरखी के थानेदारों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो - फरियादियों की समस्याओं को सुनते अधिकारी
What's Your Reaction?