ए आर टी ओ ने यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ

कोंच (जालौन) बीते कुछ दिनों पूर्व ए आर टी ओ ने नगर में जल्द सुवह आकर बाहन चैकिंग अभियान चलाया था जिसमें उन्होंने नरमी दिखाते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा था कि अगली बार पालन न करने बालों को सख्ती से यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा इसी अभियान के तहत दिन शुक्रवार को ए आर टी ओ विनय कुमार पांडेय ने नगर में बाहन चैकिंग अभियान चलाया जिसमें मारकंडेश्वर तिराहा से लेकर नदीगांव रोड तक बिना कागजों के सड़क पर दौड़ रहे एक ट्रक एक लोडर की सीज कर दिया और तीन पहिया बाहनों में एक ऑटो को सीज करते हुए दो बाहनों के चालान काट दिया अचानक हुई इस कार्यवाही से बाहन चालकों में हड़कम्प मच गया और बाहन चालक साइड से लगाकर या गली कूंचों से भागते नजर आए वहीं ए आर टी ओ ने बताया कि किसी भी सूरत में अनियमितता बरतने बाले बाहनों का संचालन नही होने दिया जाएगा जिनके खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएग
What's Your Reaction?






