खाद बितरण केंद्रों का एस डी एम ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

कोंच (जालौन) किसानों के खेतों की बुबाई शुरू हो गयी है जिसके लिए उन्हें खाद की जरूरत है और खाद के लिए खाद बितरण केंद्रों पर लंबी लंबी लाइनें लगी हुई देखने को मिल रहीं है क्योंकि हर किसान को खाद की जरूरत है इसी को लेकर दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने खाद बितरण केंद्र किशुनपुरा जुझारपुरा क्रय बिक्रय समिति कृभको औऱ पी सी एफ केंद्रों का निरीक्षण किया जहां पर उपयुक्त पुलिस व्यबस्था के साथ किसानों को खाद का बितरण करवाया जाए वहीं किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए किसानों को परेशानी से बचाने के लिए टोकन व्यबस्था हेतु समितियों के सचिवों को एस डी एम ने निर्देशित किया और सख्त हिदायत देते हुए कहा कि नियमानुसार सभी किसानों को खाद वितरित की जाए और अगर नियम विरुद्ध कोई शिकायत प्राप्त होती है तो जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?






