तीसरी पुण्य तिथि पर सपाइयों ने नेता जी को यादकर दी श्रद्धांजलि

कोंच (जालौन) मुहल्ला आराजी लेन निवासी समाजवादी पार्टी निवर्तमान नगर अध्यक्ष हाजी सेठ रहम ईलाही कुरैशी के आवास पर दिन शुक्रबार को नेताजी मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सपाइयों ने श्रद्धांजलि दी इस दौरान 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का पुनः मुख्यमंत्री बनने की सच्चे मन से प्रार्थना कीं यह कार्यक्रम नेताजी के दिखाए गए सेवा संवेदना और समाजवाद के मार्ग पर चलने का एक छोटा सा प्रयास रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार सभा अनिल वैद प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भैया नि विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी माधौगढ़,पूर्व नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गुफरान अहमद सिद्दीकी छोटू टाईगर जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जालौन पार्टी संस्थापक सदस्य माज़ाअल्लाह गौरी समाजवादी पार्टी नगर प्रभारी देवेन्द्र यादव अनवर खलीफा हाजी मेंहदी हसन राईन इस्लाम बाबा नन्नू कुरैशी मुन्ना कुरैशी मंत्री सेठ कमरूद्दीन मंसूरी फ़रीद बाबा मेहबूब अहमद नसीर बॉस शांतनु यादव सभासद रिजवान कुरैशी भारत सिंह पटेल मंत्री धनौरा जहूर बाबू बॉबी वर्मा महेंद्र अहिरवार धैर्यराज गुर्जर राज श्रीप्रकाश रजक अनुज विश्वकर्मा रहम अली नसीम अहमद हबीब अहमद रवि अहिरवार जीतन बाल्मिकी समीर राईन जाहिद अहमद शब्बीर अजय गुप्ता सहित तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






