25 करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र काशीराम कॉलोनी को सड़क निर्माण की मिली मंजूरी।

Oct 11, 2025 - 19:19
 0  5
25 करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र काशीराम कॉलोनी को सड़क निर्माण की मिली मंजूरी।

कालपी (जालौन) क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा कालपी नगर के लिए 25 करोड़ की सड़क निर्माण की सौगात दी है। एवं शासन के द्वारा स्वीकृति भी प्रदान कर दी है तथा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

विदित हो कि औद्योगिक क्षेत्र कालपी के लिए भारी वाहनों के आवागमन के लिए कोई सड़क नहीं थी। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने रेलवे लाइन के किनारे किनारे औद्योगिक एरिया कालपी काशीराम कॉलोनी होते हुए काशीखेरा तिराहे तक सड़क निर्माण करने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया था। शासन ने उसको गंभीरता से लिया। शासन के मुख्य सचिव एस पी गोयल की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में राज्य के बुनियादी ढांचे को और अधिक सुदृढ़ करने के 11 मार्गो के चौड़ीकरण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसी बैठक में रेलवे लाइन के पास औद्योगिक क्षेत्र काशीराम कॉलोनी होते हुए काशीखेरा तक मार्ग का निर्माण करने को समिति ने स्वीकृति प्रधान कर दी है। यह मांग बीते दो तीन दशकों से चली आ रही थी। सड़क निर्माण हो जाने से औद्योगिक क्षेत्र का मार्ग सुगम हो जाएगा तथा विकास होगा। उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, राजू पतारा, संजय गुप्ता, प्रेम कुमार गाहोई, ने प्रसन्नता जताई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow