ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
कोंच(जालौन) इंगुई खुर्द की प्रधान सीमा के द्वारा ग्राम में कराए गए बिकास कार्यों पर ग्रामीणों के द्वारा उंगली उठाई जा रही है और सचिव अनुज गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि कैलाश कुमार एवं इनके छोटे भाई नरेंद्र कुमार के ऊपर भृष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाए जा रहे हैं जिसमें मीडिया के कैमरे के सामने ग्राम का ही निवासी ज्ञान सिंह अहिरवार ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि मै बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ जहां पर प्रधान प्रतिनिधि का भाई नरेंद्र कुमार का मेरे पास फोन गया जिसमें उन्होंने आवास दिलाये जाने हेतु 10 हजार रुपये की मांग की जिस पर मैने असमर्थता जताई और मै वापिस ग्राम आकर आवास दिलाये जाने क आवास स्वीकृत के लिए स्पष्ट मना कर दिया ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम में प्रधान द्वारा मानक बिहीन कार्य करवाये जा रहे हैं और रास्ते से ऊंची नालियां बनवाई जा रहीं है जिससे नालियों का पानी घरों में घुस रहा है वहीं ग्रामीणों ने सचिव अनुज गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि कैलाश पर आवास के नाम पर 10 हजार से 20 हजार तक की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है और ग्राम के हेण्डपम्प खराब होना नालियों का पानी सड़कों पर वहना और सफाई व्यबस्था न होना जैसे तमाम गम्भीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि ने तीन साल के दौरान ग्राम में कोई भी काम नहीं करवाया सिर्फ उन्होंने अपना ही बिकास किया अब देखना है कि जांच में निकलकर क्या आता है या फिर जांच गांधी छाप नोटों के नीचे दबकर अपना दम तोड़ देती है।
What's Your Reaction?