मुकद्दमा में समझौता न करने पर आरोपी ने बाइक में मारी टक्कर

Oct 15, 2025 - 17:35
 0  19
मुकद्दमा में समझौता न करने पर आरोपी ने बाइक में मारी टक्कर

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के अटा गांव में मुकदमे में समझौता न करने पर व्यक्ति ने आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से कार से बाइक में टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए बुधवार को सीओ ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

           प्राप्त जानकारी के अनुसार, अटा गांव के रहने वाले सम्मान सिंह ने बताया कि करीब 3 महीने पहले गांव के अमित पटेल से हमारा झगड़ा हुआ था जिस पर हमने उनके खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया था, वहीं उक्त आरोपी अपने सहयोगियों के साथ मुकदमा में समझौता करने का लगातार दबाव बना रहे हैं और मुकदमे में समझौता न करने पर बीते दिनों मैं अपनी बाइक से जा रहा था तभी आरोपी ने अपने साथियों के साथ कार से मेरी बाइक में पीछे से जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी थी मैंने कुछ दिन पूर्व भी शिकायत की थी और आज सीओ ऑफिस आया हु, फिलहाल पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow