नगर में पुनः चला सघन बिधुत चैकिंग अभियान

कोंच (जालौन) विद्युत बकाया मूल्य वसूली हेतु व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बकाया विद्युत मूल्य वसूलने की कार्यवाही विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है इस अभियान से नगर में विद्युत बकाया बिलवालों में हड़कंप मच गया और बकाया विद्युत बिल उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बिल जमा कर अपने कनेक्शन को सुरक्षित रखा जिन्होंने विद्युत बकाया मूल्य जमा नहीं किया उनके घर की बिजली गुल कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग द्वारा दिन गुरुबार को पुनः नगर में जिले से आए अधीक्षण अभियंता नंदलाल के नेतृत्व में नगर के मोहल्ला नया गांधीनगर गांधीनगर फस्ट फीडर सेकेंड फीडर भगत सिंह आदि में 5 टीमों का गठन कर सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें जिन लोगों के काफी समय से विद्युत बकाया बिल चल रहे थे ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं के बिधुत मूल्य जमा न करने पर विभाग द्वारा उनके विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए गए वहीं बिधुत व्यबस्था को और सुदृण बनाने के लिए स्मार्ट मीटर लगवाए गए जिस पर जे ई अमन पांडेय ने बताया कि अब तक लगभग 50 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं जिससे बिजली खपत की सटीक मॉनिटरिंग सम्भव होगी अभियान के दौरान अधीक्षण अभियंता ने नहर पर बने बिधुत पॉवर हाउस और कैलिया बाईपास स्थित पॉवर हाउस का निरीक्षण कर अधिकारियों को उपकरणों को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए वहीं उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग समय पर बिल जमा करें और जो भी व्यक्ति विद्युत चोरी करते हुए या अनाधिकृत उपयोग करते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी आप अपना बकाया बिल समय से जमा करें और कार्यवाही से बचें उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आने वाले समय में और तेजी के साथ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष विजीलेंस जे ई प्रमोद राज कुमार जे ई अंकित साहनी मीटर रीडर मनीष दुबे धीरज पवन टी जी टू बीरेन्द्र सूरज सरमन गब्बर मीटर रीडर अनूप पिंकेश शुक्ला कनहैया जीतेन्द्र प्रदीप अरबिंद बाबा राज कुमार मीटर रीडर वृज किशोर सोहेल सहित बिधुत कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






