बिजली लाइन की चिंगारी से लगी आग में मवेशियों की हुई मौत

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भेतपुरा में बुधवार की रात में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें बिजली लाइन में फाल्ट से निकली चिंगारी ने एक छप्पर को आग की लपटों में झोंक दिया देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसमें बंधे मवेशी जलकर मर गए जबकि कई गंभीर रूप से झुलस गए।
ग्राम भेतपुरा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11:30 बजे अचानक बिजली लाइन में फाल्ट हुआ और चिंगारी उसके छप्पर पर जा गिरी, जिससे आग लग गई। छप्पर में बंधे मवेशियों में 2 बकरियां, 1 गाय और 2 बछिया मौके पर ही जलकर मर गईं, जबकि 3 गायें बुरी तरह झुलस गईं।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जब तक ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि आग लगते ही उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने खुद लाइन काटी, तब जाकर आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन शुरू कर आगे कार्यवाही में जुट गई है।
What's Your Reaction?






