उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़री में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

Apr 2, 2025 - 17:31
 0  49
उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़री में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन)आज उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़री कोंच में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गाँव के पूर्व प्रधान एवं पूर्व शिक्षक श्री रामप्रकाश निरंजन ने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रथम स्थान: हेमंत सिंह पटेल (कक्षा 6) द्वितीय स्थान:** अनुष्का (कक्षा 8) तृतीय स्थान: शालिनी (कक्षा 8)  प्रत्येक कक्षा के शीर्ष तीन छात्रों को विशेष पुरस्कार दिए गए, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा, छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुस्तकें भी वितरित की गईं। समारोह में छात्रों के अभिभावक **श्री राम कुमार, अरविंद कुमार, अंकित, रामरतन, सुलेखा, माया, मुनी, गणेश जी, अर्चना, सीमा, पिंकी एवं दिलीप कुमार प्रधानाध्यापक श्री दुख हरनी निरंजन सहायक अध्यापक चेतन यादव तथा श्रीमती प्रीति निरंजन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।  

मुख्य अतिथि श्री रामप्रकाश निरंजन (पूर्व प्रधानाध्यापक) ने छात्रों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को शैक्षणिक विकास के लिए आवश्यक बताया।  

इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय स्टाफ द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow