स्टेयरिंग फैल होने से खंदक में गिरी बस

कोंच (जालौन) ग्राम सदुपुरा के पास स्टेयरिंग फैल होने से एक बस खंदक में जा गिरी लेकिन गनीमत रही कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरिराज ट्रेवल्स की बस नदी गांव से कोच की ओर आ रही थी और जैसे ही वह ग्राम सदुपुरा के पास पहुंची ही थी तभी बस का अचानक से स्टेयरिंग फैल हो गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में जा गिरी उस समय बस के अंदर 10 से 15 सवारियां मौजूद थी लेकिन किसी भी यात्री को गम्भीर चोट नहीं आयी और सभी सवारियों को ग्रामीणों की मदद से सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया जैसे ही खंदक में बस को जाते राहगीरों ने देखा तो तत्काल ही ग्रामीण व राहगीर बस की ओर दौड़ पड़े और आनन फानन में बस के यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी बस के खंदक में जाने से यातायात प्रभावित हो गया जिस पर जे सी बी मशीन को बुलाया गया और बस को खंदक से बाहर निकाला गया वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जगह जगह गढ्ढे होने के कारण व सड़क किनारे सुरक्षा रैलिंग न होने के कारण अक्सर घटनाएं घटती रहती हैं जिस पर नागरिकों ने शासन से सड़क व्यबस्था को सुदृण किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






