कास्तकार की जमीन पर जबरन ठेकेदार बना रहा है सरकारी स्कूल

कोंच (जालौन) थाना कैलिया के ग्राम मनसुखपुरा में सरकारी विद्यालय काश्तकार की जमीन पर जबरन ठेकेदार व अध्यापक मिलकर बनाना चाहते हैं जिसका विरोध कास्तकार ने किया तो उन्होंने वहीं पर स्कूल बनाए जाने की बात कही जिस पर काश्तकार ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर अन्यत्र विद्यालय बनवाने की बात कही।
तहसील क्षेत्र के ग्राम मनसुखपुरा निवासी राजाराम पुत्र ठाकुरदास पाल ने दिन शुक्रवार को यूपी जिला अधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की शासन की मनसा के अनुरूप हमारे ग्राम में स्थित विद्यालय में छात्र संख्या कम होने के कारण विद्यालय को बंद कर ग्राम धौरपुर में सम्बद्ध कर दिया गया है और बिल्डिंग टूट कर नीलम हो चुकी है लेकिन पुनः स्कूल की बिल्डिंग बनवाने का कार्य प्रारंभ हो रहा है जिस पर अध्यापक व ठेकेदार पहले चरण सिंह पुत्र रामदयाल की जगह को दबाकर बनाना चाहते थे लेकिन शिकायत करने पर लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर मेरे खेत के लिए बगैर नाप किया विद्यालय बनाए जाने की बात कही जबकि सरकारी परती हनुमान जी के बगल में स्थित है जिस पर कढ़ोरे स्वयं कब्जा किए हुए हैं वही पैसा हड़प करने की मंशा से विद्यालय बनवाया जा रहा है जबकि हमारे ग्राम में छात्र संख्या ही नहीं है और जो कुछ लोग रहते भी हैं वह बाहर रहकर पानी पूरी का धंधा करते हैं राजा राम ने एसडीएम से अन्यत्र विद्यालय बनवाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






