कालपी महाविद्यालय में 3 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, आंतरिक उड़न दस्ता दल सक्रिय

कालपी (जालौन) शुक्रवार को बीएड बीईएलएड की सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षाओं की हकीकत परखने के लिये झांसी मंडल के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने कालपी कालेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान घूम-घूम कर परीक्षा कक्षों का जायजा लेकर परीक्षकों, शिक्षकों तथा प्राचार्या को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
उल्लेखनीय हो कि 8 अक्टूबर से बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय झांसी के कालपी कालेज परीक्षा केंद्र में शुरू हुई है। प्राचार्या डॉ मधु प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि नकलविहीन तथा शांति पूर्वक तरीके से निपटाने के कालपी कॉलेज कालपी में आंतरिक उड़ाया दल गठित कर के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को कालपी कॉलेज कालपी परीक्षा केंद्र में 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कालपी कॉलेज कालपी परीक्षा केंद्र के केंद्र प्रभारी व प्राचार्य डॉक्टर मधु प्रभा त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्वक एवं नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिये गठित आंतरिक उडाका दल की सघन जांच करने के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रथम पाली सुबह 9-12 बजे की पाली की परीक्षाएं शुरू हुई जिन में बीएड तथा बीईएलएड के278 परीक्षार्थी शामिल रहे जबकि 3 परीक्षार्थी गैर हाजिर हुए। दूसरी पाली में सभी 23 परीक्षार्थी शामिल रहे।इससे पहले दिनांक 16-10-2025 को 11परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने नकल विहीन परीक्षाओं को संपन्न कराने की व्यवस्था परखी। उन्होंने सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे, नकलविहीन परीक्षाओं की व्यवस्था परखी। डॉक्टर डीपी सिंह, डीआर सोम चौहान, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ विनीत कुमार, चतुर्वेदी डॉक्टर, कीर्ति पुरवार ,आदि शिक्षकों की मौजूदगी रही।
फोटो - कालपी कॉलेज परीक्षा केंद्र की निगरानी करते अधिकारी
What's Your Reaction?






