पालिकाध्यक्ष ने आतिशबाजी के अस्थाई मार्केट का उदघाटन किया

कालपी जालौन निवार को दीपावली के अवसर पर ठक्कर बापा इंटर कालेज कालपी के ग्राउंड लगने वाले अस्थाई आतिशबाजी मार्केट में का नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने फीता काट कर उदघाटन निरीक्षण तथा दुकानदारों को आवश्यक सुझाव दिये।
विदित हो कि बीते वर्षों की तरह इस साल भी तीन दिनों के लिए आतिशबाजी का मार्केट नगर के आलमपुर स्थित ठक्कर वापस इंटर कॉलेज के क्रीड़ा ग्राउंड में स्थापित किया गया है।करने के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है। बताते हैं कि आतिशबाजी का लाइसेंस पांच लोगों को आवंटित है। इन्हीं पांच लाइसेंस धारकों की दुकान है। शनिवार की दोपहर को सभासदों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव अस्थाई आतिशबाजी मार्केट में पहुंचे। उदघाटन कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष ने दुकानदारों को सुझाव दिया कि अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता बनाए रखी जानी चाहिए तथा आग बुझाने के लिए मानक के अनुरूप संसाधन मौजूद रखे जाएं। बिना लाइसेंस के दुकान का संचालन नहीं किया जाए। उन्होंने बताया कि मार्केट में नगर पालिका के द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।
फोटो - अस्थाई आतिशबाजी मार्केट का उदघाटन करते पालिकाध्यक्ष
What's Your Reaction?






