शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्यौहार, अशांति फैलाने वालों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के दिशा निर्देशन में कालपी उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी ए. के.सिंह के कुशल नेतृत्व में त्यौहारों के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम किये गए हैं एक ओर जहाँ कालपी शहर के मुख्य बाजार मे सुरक्षा को लेकर शहर के तीन मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश मे रोक लगा दी गई है वहीं रोक वाली सीमा तक भी मुख्य मार्ग में वाहन खड़े करने पर त्यौहार भर के लिए रोक लगा रखी गई है जो लोग भी बाजार आएंगे वे अपना वाहन नुमाईश ग्राउंड तक ला सकेंगे वहाँ खड़ा करने के बाद लोगों को पैदल ही घूम घूम कर खरीद दारी करनी होगी इतना ही नहीं यदि व्यापारियों को पैसा जमा करने,निकालने या फिर घर जाते समय पैसे लेकर चलने में कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो वह सुरक्षा मांग सकते हैं हमारी तरफ से पूरी सुरक्षा दी जाएगी। उक्त बाते क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने एक भेंट के दौरान कहीं।
उन्होंने यह भी कहा कि शहर के हर नागरिक को पुलिस का सहयोग करना चाहिए यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति कहीं खड़ा दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। और वेवजह झूठी शिकायतें करने से भी परहेज करें। विदित हो कि जबसे क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने चार्ज ग्रहण किया है नियमित दिनचर्या में शहर का फुटमार्च नियमित ऑफिस में बैठकर फाईल निबटाना फरिया दियों की जनसमस्याओं का मौक़े पर ही निस्तारण करना अधीनस्थों के साथ अच्छा सामंजस्य बिठा कर काम करना आम जन मानस मे भी चर्चा का विषय बना हुआ है अपनी उम्र और अनुभव का भरपूर लाभ लेने वाले एस डी एम सुशील कुमार सिंह और सी ओ कालपी अवधेश कुमार सिंह ने हर जरूरत मंद व्यक्ति की समस्या ओ को सुनकर समय सीमा के भीतर निस्तारित करने की कार्य शैली ने उन्हे स्थानीय नागरिकों का चहेता बना दिया है लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
What's Your Reaction?