कांग्रेस नेता ने मिष्ठान वितरण कर दी दीपावली की बधाई

कालपी (जालौन) दीपावली के अवसर पर कांग्रेस के जिला महासचिव तस्लीम खान की ओर से कालपी में मिठाइयों का वितरण करके जमकर त्यौहार का लुत्फ लिया।
कांग्रेस नेता तस्लीम खान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्योहारों की सभी धर्म में प्राचीन परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी कालपी में त्योहारों को सांप्रदायिक सद्भाव से मना कर प्रेम, एकता एवं भाईचारे की भावना कायम रखें। उन्होंने कहा कि सभी घरों प्रतिष्ठानों में प्रकाश रहे। उन्होंने समस्त धर्म के लोगों के बीच मिष्ठान वितरण किया तथा त्यौहार पर शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए मुल्क की तरक्की तथा दुनिया में भारत को बुलंदियों में पहुंचने की कामना की है।
What's Your Reaction?






