पुलिस ने तीन व्यक्तियों का बी एन एस की धाराओं में किया चालान
नदीगांव (कोंच) थाना प्रभारी शशि कांत चौहान के निर्देश पर नदीगांव पुलिस ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग कर रहें तीन लोगों का चालान किया जिसमें अभि0गण सौरभ पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र करीब 22 वर्ष संजय पुत्र गम्भीर उम्र करीब 18 वर्ष व मंगल पुत्र मुलू सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी गण ग्राम ककरौली थाना नदीगांव जनपद जालौन को शान्ति व्यवस्था भंग करने के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में चालान कर मान्0 न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट कोंच के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।
What's Your Reaction?
