विक्रय प्लाट पर जबरन किया कब्जा, पीड़ित पहुंच कोतवाली

Oct 25, 2025 - 18:48
 0  73
विक्रय प्लाट पर जबरन किया कब्जा, पीड़ित पहुंच कोतवाली

कोंच (जालौन) मुहल्ला गांधी नगर निवासी हर्ष कुमार पुत्र कमलेश एवं कमलेश पुत्र ग्यासी लाल ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैंने अपनी पुत्रवधू नेहा पत्नी हर्ष कुमार के नाम मोहल्ला गोखले नगर निवासी कृष्ण वीर पुत्र भैया लाल से परिवार की सहमत से मौज घुसिया नहर के पास एक प्लांट रजिस्टर्ड बैनामा से लिया था इसके बाद पुत्रवधू ने आम सहमति से उक्त प्लाट मुझे दान दिया था जिसपर मैने प्लर व बाउंड्री करा दी थी लेकिन दिनांक 16 अक्टूबर 2025 की रात्रि में कृष्णवीर के बड़े भाई महावीर पुत्र भैयालाल ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर मेरे सभी प्लर व बाउंड्री को तोड़ डाला और उसपर कब्जा कर लिया पीड़ितों ने एस डी एम से उक्त प्लाट पर काबिज कराते हुए दबंगों के खिलाफ कार्यवाहीं की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow