17 वर्षीय छात्र ने हाईटेक ड्रोन बनाकर इंडिया बुक में नाम कराया दर्ज

कोंच (जालौन) एक 17 वर्षीय छात्र ने हाईटेक ड्रोन बनाकर अपनी उपलब्धि को इंडिया बुक में दर्ज करा लिया जिसमें 7.26 किलो मीटर का नया कीर्तिमान स्थापित होनहार छात्र ने किया और वह भविष्य में अत्यधिक उन्नति किस्म के ड्रोन बनाकर आपदा राहत एवं सेना के कार्यों में योगदान देने के लिए प्रयासरत है।
उरई रोड स्थित आशिर्बाद बिबाह घर के सभागार में दिन गुरुबार को एक सादा समारोह में तहसील क्षेत्र के ग्राम वदउँआ निवासी रुद्राक्ष पुत्र डॉ राम किशोर उम्र करीब 17 वर्ष ने एक हाईटेक ड्रोन को तैयार कर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उसकी खूबियों का बखान किया जिसमें रुद्राक्ष ने बताया कि यह लीगल ड्रोन है जिसमें किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है जिसे मैने 7.26 किलो मीटर तक उड़ाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज 2 किलो मीटर दूरी के ड्रोन को मात देते हुए अपना नाम दर्ज कराया है यह ड्रोन 105 किलो मीटर प्रति घण्टे की अधिकतम गति से उड़ने में सक्षम है और इसका बजन 2.9 किलो ग्राम चौड़ाई 2.45 मीटर औऱ ऊंचाई 1.05 मीटर है जो 1.6 किलो मीटर प्रति मिनट की रफ्तार से उड़ान भरते हुए 18.6 मिनट तक इसने उड़ान भरी जिसमें कैमरा और सेंसर लगाए गए हैं जो निगरानी दुर्गम स्थानों की तस्बीरें व बी डी ओ रिकार्डिंग के लिए उपयोगी है और मैने कोरोना काल के दौरान ही इस ड्रोन तकनीक को विकसित करने का प्रयास शुरू कर दिया था और 14 अगस्त 2021 को पहला ड्रोन सफ़लता पूर्वक उड़ाया था उन्होंने यह भी बताया कि आने बाले समय में इस ड्रोन को और अत्यधिक मॉडिफाई किया जाएगा जिससे कृषि क्षेत्र डिलीवरी एवं चिकित्सा क्षेत्र में यह अपनी भूमिका अदा करेगा और भीड़भाड़ बाले इलाकों में यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा आपको बता दें रुद्राक्ष उर्फ आशु बर्तमान में पदम् पद सिंघानियां कालेज कानपुर में 12 वीं का छात्र है जिसमें शिक्षा ग्रहण करते हुए यह कारनामा दिखाया कार्यक्रम में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने रुद्राक्ष को फूल माला पहनाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ड्रोन तकनीक के लिए उसे बधाई दी इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन सुरेश निरंजन भैयाजी कढ़ोरे लाल यादव बाबूजी पूर्व प्राचार्य बीरेन्द्र सिंह निरंजन शिव कुमार उर्फ बब्बू मास्टर अशोक कुमार निरंजन भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल डॉ केदार नाथ सिमिरिया देवेंद्र सिंह निरंजन छुन्ना विरगुवां बलराम लम्बरदार टी आर निरंजन लाल प्रताप सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






