अनियंत्रित ऑटो ने मारी टक्कर मौका पाकर चालक फरार

Aug 25, 2024 - 21:37
 0  118
अनियंत्रित ऑटो ने मारी टक्कर मौका पाकर चालक फरार

कोंच (जालौन) कोतवाली के हाटा स्थित कांशीराम कालौनी निवासी अफसर उर्फ शब्बीर पुत्र अहमद ने दिन रबिवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 24 अगस्त 2024 समय करीब रात्रि 8 बजे की है जब मैं इमरान पुत्र हनीफ की दुकान पर सब्जी खरीद रहा था तभी आटो यू पी 93 टी 9409 के ड्राइबर ने अनियंत्रित चलाते हुए मेरे जोरदार टक्कर मार दी और मेरे ऊपर चढ़ते हुए दुकान में घुस गयी जिसमें मेरे चोटें आईं और दुकानदार इमरान का मोवाइल टूट गया आटो चालक मौका पाकर भाग निकला तुरन्त ही सूचना पर डायल 112 पुलिस मौक़े पर आई और रात्रि 9 बजे इमरान ऑटो लेकर कोतवाली आ गया अफसर ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow