नगर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, धूमधाम से निकली निशान व कलश यात्रा
कोंच (जालौन) नगर में बुधवार को समय करीब 12 बजे श्री श्याम प्रेमी परिवार समिति के तत्वाधान में खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया इस दौरान पूरे नगर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल दिखाई दिया निशान यात्रा मुरली मनोहर मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग स्टेट बैंक चंदकुआँ सागर चौकी चौराहा वॉकिंग ट्रैक, रेलवे फाटक होते हुए एसआरपी इंटर कॉलेज तक निकाली गई।
यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाल और पीले ध्वज लेकर शामिल हुए और पदयात्रा करते हुए "श्याम तेरी बंसी पुकारे" जैसे भजन गाते आगे बढ़ते रहे नगरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया महिलाएं और युवा भक्त भी उल्लासपूर्वक यात्रा में सम्मिलित हुए
इस दौरान नगर में श्रद्धा का ऐसा दृश्य देखने को मिला कि राहगीर भी खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए ठहर गए यात्रा में सजीव झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया भक्तों ने बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
भक्तिभाव और उल्लास से भरी यह निशान यात्रा देर तक नगर में घूमती रही और श्याम नाम के जयघोष से नगर की गलियां गूंज उठीं इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता डॉ आलोक निरंजन समिति अध्यक्ष पिंकू फुलैला संजय रानू शिवहरे कुलदीप सोनी राजीव सोनी महावीर गुप्ता दिवाकर सोनी ठाकुर सोनी सुमित अग्रवाल सौरभ शिवहरे राजेश राठौर,राजा सोनी विवेक अग्रवाल हैप्पी छोटू अग्रवाल रवि यादव अंकुश यागिक अंकित यादव शिवसिंह कुशवाहा नगर मंत्री सभासद विनोद सोनी दंगल यादव महेंद्र कुशवाहा भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल अर्चना सोनी सरस्वती मीना रेखा शालिनी मोंटी गुप्ता राजेश्वरी यादव अतुल ताम्रकार राजू नगाइच इलू गोयल उमेश रायकवार सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
