जालसाजों ने युवक के खाते से उड़ाए 33 हजार रुपए

Oct 29, 2025 - 19:12
 0  36
जालसाजों ने युवक के खाते से उड़ाए 33 हजार रुपए

कालपी (जालौन) व्हाट्सएप मैसेज में कस्टमर सर्विस कंपनी का कर्मचारी बताकर फोन करने वाले जालसाजों के द्वारा कालपी के युवक के खाते से 33 हजार रुपए की धनराशि उड़ाने के मामले में पीड़ित के द्वारा कालपी कोतवाली में शिकायत की है। 

उक्त प्रकरण को लेकर पीड़ित युवक शुजाउद्दीन पुत्र नूरुद्दीन निवासी मोहल्ला राम चबूतरा कालपी ने पुलिस अधिकारियों का शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है कि एक मोबाइल नंबर 9820 ------- से व्हाट्सएप मैसेज दिनांक 24-10-2025 मैं स्वयं को कस्टमर सर्विस कंपनी कहकर उसने फोन किया कि तुम्हारा कोरियर होल्ड हो गया है। जिसे अनहोल्ड करने के लिए ₹10 का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। प्रार्थी फ्रॉड कॉल के झांसे में आकर 10 रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया थोड़ी देर में प्रार्थी के अकाउंट से 33 हजार रुपए कट गए। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत करके उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow