तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैंक शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई आयोजित

Nov 9, 2023 - 19:40
 0  60
तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैंक शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई आयोजित

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न बैकों के बकायेदारों से राजस्व वसूली करने के लिए विभाग जोरों से जुट गया है। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैंक के शाखा प्रबंधकों की आयोजित हुई बैठक में बकायादारों से बैंक ऋण को वसूलने की रणनीति तैयार की गई है। नायब तहसीलदार हरदीप सिंह के अनुसार अक्टूबर माह में राजस्व विभाग के द्वारा बकायेदारों से 2 करोड़ 72 लाख रुपए की वसूली की गई है। तहसील कार्यालय में आयोजित शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक में बोलते हुए तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने बताया कि बैंक से लोन लेने वाले बकायदारों लोन जमा करने में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे व्यापारियों से वसूली का अभियान तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान महीने में राजस्व विभाग के द्वारा 10 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य पूरा करेगा। इसके लिए दो नायब तहसीलदार हरदीप सिंह तथा नीलमणि सिंह के अलावा राजस्व कानून गो को गांव-गांव में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक समीक्षा के दौरान कानून गो को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार के अनुसार विद्युत देय, व्यापार कर, स्टांप कमी के बकायेदारों पर भी विभाग के द्वारा शिकंजा कसा जाएगा। मीटिंग में तहसील क्षेत्र के इंडियन बैंक के सभी ब्रांचो के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे तथा बैंक ऋण की वसूली के लिए रणनीति तैयार की गई। 

फोटो-शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक करते तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow