समाज के हर व्यक्ति के सुख दुख में साथ हूँ- सैनी
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी आज सैनी समाज के जिलाध्यक्ष और ओ. बी. सी. संघ के संयोजक एड. डी. सी. सैनी वरिष्ठ पत्रकार उदनपुर निकासा कालपी पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और सैनी समाज के जिला महासचिव पप्पू सैनी की 105 वर्षीय दादी को सच्ची श्रद्धानजली दी! और समाज के लोगों से मिले उन्होंने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके रहते किसी भी व्यक्ति के साथ कभी भी अन्याय नहीं होगा और यदि किसी को किसी भी मामले में लगता है ज्यादती हो रही है तो आये और मिले मुझे बताए यहाँ से लेकर लखनऊ दिल्ली तक की लड़ाई में उसका साथ देंगे लेकिन उसके साथ अन्याय नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि वे किसी का विरोध नहीं लेकिन अपना बचाव करते हैं यदि कोई इसे विरोध की संज्ञा देता है तो देने दो! इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि किसी से लड़ो नहीं आपस में तो कतई नहीं लड़ो बल्कि पढ़ो जब पढ़ लिख जाओगे तो बेवकूफ नहीं बनोगे जो अभी तक बनते चले आये हो लड़ना ही है तो अपने अंदर व्याप्त बुराईयों से लड़ो! उन्होंने कहा कि वे समाज के हर उस वर्ग के साथ खड़े हैं जो उपेक्षा का शिकार है! मालूम हो कि 105 वर्षीय रामदुलारी अपने पीछे पूरा हरा भरा परिवार छोड़ कर विदा हो गई!इस मौक़े पर कालपी चेयरमैन अरविंद यादव, राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अरविंद राठौर,ओ. बी. सी. संघ के कालपी अध्यक्ष राम बिहारी निषाद, राज पाल प्रजापति ठेकेदार, सूरज सैनी, पप्पू सैनी, डा. अनिरुद्ध सैनी, बद्री प्रसाद सैनी, राम रतन सैनी, राम लखन सैनी, शिव नारायन सैनी, चंकी सैनी,माँ गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक ओ. पी. सैनी, गणेश सैनी, वार्ड सभासद धर्मेन्द्र निषाद, वार्ड सभासद दिनेश श्रीवास आदि लोग मौजूद रहे!
What's Your Reaction?