35 वर्षी युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

कुठौंद, जालौन। थाना क्षेत्र के ग्राम शहजादेपुर में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की दुखद घटना सामने आई है। 35 वर्षीय दीपेंद्र सिंह यादव ने रात में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
परिजनों के अनुसार, रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए थे, उसी दौरान दीपेंद्र घर से बाहर निकला और अपनी साफी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब गांव और परिवार के लोग बाहर निकले, तो दीपेंद्र का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई मोनू यादव ने बताया कि दीपेंद्र शराब का आदी था, जिस कारण घर में आए दिन विवाद होता था। उसकी मौत से पत्नी अर्चना और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






