जुआ खिलाने का बी डी ओ वायरल होने पर मुहल्ले में न रहने देने की दी धमकी

May 6, 2025 - 18:20
 0  153
जुआ खिलाने का बी डी ओ वायरल होने पर मुहल्ले में न रहने देने की दी धमकी

कोंच (जालौन) चोरी ऊपर से सीना जोरी क्योंकि जुए का बी डी ओ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है ऐसे में धमकी दिया जाना सीना जोरी से कम नहीं है पुलिस कब कार्यवाही करेगी ये तो नहीं पता लेकिन जुआ खिलाने वालों ने मुहल्ले में न रहने देने की धमकी जरूर दे डाली

        मामला महेशपुरा रोड गिरवर नगर का है जहां की निवासिनी शहाना पत्नी मुहम्मद इसरार ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक शिकायती पत्र देते हुए अपनी व परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए बताया कि मुहल्ले की निवासिनी नसीमा जुआ खिलाने आदि का काम करती है घटना दिनांक 5 मई 2025 की है जब जुआ खिलाने का एक बी डी ओ वायरल हुआ जिसके बाद उक्त नसीमा मेरे पति को धमकी देते हुए कह रही है कि तुमने मेरा बी डी ओ वायरल किया है अब तुम्हे मुहल्ले में नहीं रहने दूंगी मेरी पहुंच ऊपर तक है और तुम्हारी व तुम्हारे परिवार की जिंदगी बर्वाद कर दूंगी उक्त बातचीत का काल रिकार्ड भी मोवायल में होने की बात शहाना ने पुलिस से कही अब देखना है कि जब सबूत भी पुलिस को जुआड़ियों का दिया जा रहा तब बाबा की पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम कब करेगी या फिर शिकायत कर्ता को ही अंजाम भुगतना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow