बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंन्त में दो की मौत, एक की हालत गंभीर

माधौगढ़,जालौन। तीव्र गति से चल रही मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकराने से दो लोगों की मृत्यु हो गई व अन्य दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए।
माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माधौगढ़ बंगरा रोड पर देर रात भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही वहां पर भीड इकट्ठा हो गई। घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दौनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र के कैलोर गांव के पास दो बाइकों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई व एक को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार अटागांव निवासी अशोक कुमार दोहरे पुत्र धनीराम उम्र लगभग 55 बर्ष अपने पडौ़सी मित्र गोपाल के साथ माधौगढ़ बाजार करने आए थे। देर रात अशोक कुमार अपने घर अटागांव लौट रहे थे।बाइक जैसे ही कैलोर के पास पहुंची थी कि बंगरा की ओर से आ रहे सौरभ दोहरे पुत्र सुनील कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष मोहल्ला उत्तरी मालवीय नगर माधौगढ़ निवासी व रिस्तेदार सतोंष कुमार पुत्र रमजू उम्र लगभग 55 बर्ष की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार रोड के दूसरी ओर जा गिरे। वाहन टकराने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने संतोष कुमार पुत्र रमजू निवासी छोटी बेड़ कदमपुरा थाना रामपुरा को मृत घोषित कर दिया। वही अशोक कुमार पुत्र धनीराम की हालत गंभीर बनी हुई है
What's Your Reaction?






