खुला पड़ा सीवर टैंक बन सकता है हादसे का सबब

Jul 28, 2023 - 17:54
 0  46
खुला पड़ा सीवर टैंक बन सकता है हादसे का सबब

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन कालपी पालिका बाजार का खुला पड़ा सीवर टैंक हादसे का सबब बन सकता है लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदार को इससे कोई वास्ता नहीं है यदि समय रहते से नहीं ढका गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है मालूम हो कि नगर पालिका परिषद ने गत वर्ष वन विभाग के पास खाली पड़ी जमीन पर सड़क किनारे दुकानों का निर्माण कराया था प्रथम चरण में दुकानों की नीलामी में पालिका परिषद कोअच्छा खासा राजस्व मिला था और इसी से उत्साहित पालिका प्रशासन ने बाकी पड़ी जमीन पर दुकानों का निर्माण शुरू कराया था जिससे दुकानों के साथ सुलभ शौचालय भी था लेकिन निर्माण पूरा होताकि इससे पहले उक्त जमीन पर वन विभाग ने दावा ठोक का निर्माण कार्य के साथ नीलामी प्रक्रिया भी रुकवा दी थी और तभी से दुकानों के साथ शौचालय भी अधूरा पड़ा है लेकिन सिबटेन का खुला होना बेहद गंभीर और चिंता का विषय है क्षेत्र के निवासी, कोमल सिंह, नरेश सिंह, पुनीत गुप्ता, संदीप सिंह ,के मुताबिक सीवर के खुले होने से कभी भी छोटे बच्चे खेलते हुए वहां तक पहुंच सकते हैं जिससे अनहोनी भी हो सकती है इस संबंध में जब नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वन विभाग की रोक की वजह से काम रोकना पड़ा है जैसे ही स्थिति स्पष्ट होगी उसे बंद करा दिया जाएगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow