नवविवाहित शिक्षिका ने दहेज उत्पीड़न करने पर ससुरालीजनों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) अतिरिक्त दहेज की मांग में 5 लाख रुपये व कार की मांग करने पर नवविवाहित शिक्षिका का उत्पीड़न करने के मामले में पति सहित ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कराया है तथा उक्त प्रकरण की विवेचना पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई हैं।
उक्त मामले को लेकर पीड़िता साधना गुप्ता पुत्री स्व. रामकृष्ण गुप्ता निवासी मुहल्ला गणेशगंज कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वादिनी सिद्धार्थनगर में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। प्रार्थिनी की शादी 17-2-23 को गौरव पुत्र मूलचंद्र गुप्ता निवासी गांधीनगर उरई के साथ सम्पन्न हुई थी। जिसमें प्रार्थिनी के पिता ने शादी में 8 लाख रुपये, 10 तोला सोना व सामान देकर विदा किया था। प्रार्थिनी के पति जिला चिकित्सालय झांसी में लैब टैक्नीशियन में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत हैं तथा दूसरी लड़की से सम्बन्ध हैं। पति शराब पीकर मारपीट करते है तथा धमकी देते है कि 5 लाख रुपये व कार लेकर आओ। दिनांक 24-3-24 को ससुरालीजनों सास सरोज गुप्ता, ससुर मूलचंद्र गुप्ता, नन्द नीतू गुप्ता, नन्दोई मनीष गुप्ता, जेठ सौरभ गुप्ता तथा जेठानी नीतू ने भी मारपीट करके उत्पीड़न किया हैं। पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज करके उक्त प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक विशाल भड़ाना को सौंपी है।
What's Your Reaction?






