बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा - सड़क किनारे सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला

जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर गुरुवार तड़के हुए दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 188.3 (बाएं लेन) पर हुआ, जहां दो ट्रकों और एक बाइक के टकरा जाने से यह भीषण दुर्घटना हुई।
घटना सुबह करीब 4:20 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, एक ट्रक (UP 93 BT 5829) सड़क किनारे खड़ा था जिसमें पाइप लदे थे। ट्रक चालक रंजीत यादव और उसका हेल्पर पाटू खाना खाने के बाद ट्रक में आराम कर रहे थे। उसी दौरान एक लकड़ी लदा तेज रफ्तार ट्रक, जिसे राजस्थान के धौलपुर निवासी लोकेश गुर्जर चला रहा था, अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसा।
इसी बीच वहां से गुजर रही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक रंजीत परिहार (18), रिशु परिहार (22), निवासी ग्राम नंगेपुर, थाना कोंच, जालौन और लोकेंद्र यादव, निवासी परसौरा, थाना गरौठा, झांसी भी इस टक्कर की चपेट में आ गए।
हादसा इतना भीषण था कि पाटू, रिशु और लोकेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक लोकेश गुर्जर और हेल्पर विक्की गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस और एक्सप्रेसवे पिकेट टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि हादसे की प्राथमिक जांच में तेज गति और लापरवाही सामने आई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार है।
What's Your Reaction?






