गौशाला बंद होने से ग्रामीण परेशान एस डी एम से लगाई गुहार

Jul 24, 2025 - 20:09
 0  86
गौशाला बंद होने से ग्रामीण परेशान एस डी एम से लगाई गुहार

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम लाडूपुरा के निवासियों ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपकर गांव में बंद पड़ी गौशाला को फिर से चालू कराने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला बंद होने के कारण आवारा गोवंश उनकी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ गया है।

ग्रामीणों ने अपने पत्र में बताया कि लाडूपुरा में एक गौशाला थी जिसे शासन द्वारा बंद कर दिया गया है गौशाला बंद होने के कारण उन्हें काफी नुकसान हो रहा है इस समय गांव में लगभग 70 से 80 आवारा गायें घूम रही हैं जो खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रही हैं

ग्रामीणों के अनुसार जब लाडूपुरा की गौशाला बंद की गई थी तब इन गायों को एबरा की गौशाला में स्थानांतरित कर दिया गया था हालांकि एबरा की गौशाला ने उन्हीं गायों को वापस लाडूपुरा गांव में छोड़ दिया है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है

ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह स्थिति बनी रही तो वे अपनी खेती-बाड़ी छोड़कर भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे उन्होंने एसडीएम से ग्राम लाडूपुरा की गौशाला को जल्द से जल्द फिर से चालू कराया जाए, ताकि समस्त ग्रामवासी अपनी खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें और आवारा गोवंश से अपनी फसलों को बचा सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow