मंदिर में ताला लगाने का विरोध करने पर मारी गोली, एक घायल

Feb 12, 2025 - 17:18
 0  249
मंदिर में ताला लगाने का विरोध करने पर मारी गोली, एक घायल

कोंच (जालौन): नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग में रामजानकी मंदिर में हनुमान मंदिर में मंगलवार की शाम पूजा करने गए देवेंद्र कुमार से मंदिर में ताला लगाने वाले दूसरे पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग लाइसेंसी रायफल लेकर आ गए और देवेंद्र के ऊपर फायर कर दिया जिसमें गोली के छर्रे उसके माथे में लगने से वह घायल हो गया। गोली चलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हो इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के नाम दर्ज आठ बीघा जमीन पर आधिपत्य जमाने को लेकर यह गोलीकांड हुआ है।

ग्राम शिवनी बुजुर्ग में एक रामजानकी व हनुमान मंदिर है। मंगलवार की शाम को 40 वर्षीय देवेंद्र कुमार पूजा करने के लिए गया था। मंदिर में ताला लगा होने पर उसने ताला को खोला तो पप्पू उर्फ रामेश्वर दुबे, उनके पुत्र आशीष, ठाकुर उर्फ अमरजीत आ गए और देवेंद्र कुमार के साथ ताला खोलने को लेकर विवाद करने लगे। इस पर देवेंद्र पक्ष के लालजी निरंजन, अनुज व अनिकेत आ गए। जिससे दोनों पक्षों में मंदिर की आठ बीघा जमीन को लेकर कहासुनी होने के बाद लाठी डंडे व पत्थरबाजी करने लगे। जिस पर रामेश्वर दयाल ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग शुरु कर दी। फायरिंग होने से आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। इसके बाद गोली देवेंद्र कुमार के छर्रे माथे में लग गए जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज से आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे तो देवेंद्र को लहूलुहान हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश तिवारी ने तुरंत फोरेंसिक टीम के साथ जांच की। साथ ही घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भेजा। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीओ डा. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मंदिर की जमीन को लेकर हुआ विवाद  

ग्राम शिवनी बुजुर्ग के रामजानकी मंदिर में एक महीने पहले शिवकुमार पुजारी का काम करता था। मंदिर के नाम से आठ बीघा जमीन है जिसको रामेश्वर दयाल के परिवार वाले हथियाना चाहते हैं। जबकि देवेंद्र पक्ष के लोग मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही जमीन के पैसे के उसका जीर्णोद्धार कराना चाहते हैं। इसी को लेकर रामेश्वर व उसके पुत्रों ने ताला लगा दिया था। ताला खोलने के विवाद में ही उसने देवेंद्र कुमार पर फायरिंग की जिस कारण गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने लालजी, अनुज, अनिकेत व दूसरे पक्ष से पप्पू उर्फ रामेश्वर, ठाकुर उर्फ अमरजीत व दीपक दुबे को हिरासत में लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow