क्रय केंद्र पर ज्वार बिक्रय कराए जाने के लिए एस डी एम को दिया पत्र
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम परासनी निवासी पवन कुमार पुत्र उदय नारायण ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मंडी में राजकीय ज्वार क्रय केंद्र पर अपना ज्वार बेचने के लिए आया जिस पर वहां तैनात बाबू से बात की तो उन्होंने 2 सौ रुपये कुंतल अलग से हमे देना पड़ेगा तो मैने कहा कि क्या इसकी रसीद मिलेगी तो उन्होंने कहा कि इसकी रसीद नहीं मिलती है सभी लोग दे रहे हैं क्या तुम अलग से हो तो मैने कहा कि बाबूजी देख लो यह मेरा सेम्पिल है उन्होंने मेरा सेम्पिल देखकर कहा कि तुम्हारा ज्वार नहीं खरीदेंगे क्योंकि ज्वार काला है जबकि केंद्र पर लगे बैनर में साफ साफ लिखा है कि किंचित व क्षतिग्रस्त एवं बदरंग दाने 5 प्रतिशत की खरीद भी बिना किसी कटौती के की जाएगी जबकि मेरा महज 1 प्रतिशत दाना काला है मेरी काफी आरजू मिन्नत के बाद भी मेरी 80 कुंतल ज्वार खरीदने से साफ मना कर दिया पवन कुमार ने एस डी एम से ज्वार को क्रय केंद्र पर ख़रीदवाये जाने एवं उससे 2 सौ रुपये कुंतल न दिलवाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?
