बढ़ती सर्दी को देखकर नगर पालिका ने आठ प्रमुख चौराहों पर जलवाये अलाव

कोंच (जालौन)- बढ़ती सर्दी से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है सोमवार को नगर के प्रमुख चौराहों पर नगर पालिका द्वारा अलाव जलवाए गये है।
सर्दी शुरू होने के बाद भी नगर में अलाव नहीं जल रहे थे जिसको लेकर एसडीएम ज्योति सिंह लगातार शेल्टर होम व कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया था जहाँ उन्हें अलाव जलते नही मिले तथा नगर बासियो ने भी अलाव की मांग उनसे की थी जिसकी खबर दैनिक जागरण द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी खबर को संज्ञान लेते हुए नगर प्रशासन द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों एवं शेल्टर होम सभी जगहों पर अलाव की ब्यबस्था की गई तथा अलाव जलवाए गये पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने बताया कि बढ़ती सर्दी को लेकर नगर के 8 से 10 प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाए गये है चिन्हित जगहों पर पालिका द्वारा जल्द अन्य जगहों पर भी अलाव जलवाए जायेगे।
What's Your Reaction?






