शराब पीने के लिए रुपये न देने पर मारपीट कर किया घायल
कोंच (जालौन) युबक अपनी दुकान के पास अपना जन्म दिन मना रहा था तभी कुछ लोग आए और शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की शराब पीने के लिए रुपये न देने पर शराबियों ने युवक की मारपीट कर लहू लुहान कर दिया
मामला मुहल्ला मालवीय नगर निवासी फैजान पुत्र गफ्फार का है जब फैजान 3 फरवरी 2025 की रात्रि लगभग 10.40 बजे अपना जन्म दिन अपनी दुकान के पा मना रहा था तभी मुहल्ला तिलक नगर निवासी सोनू यादव पुत्र नामालूम राहुल यादव उर्फ बंटे पुत्र बड़े लला अपने 4/5 अज्ञात साथियों के साथ आये और फैजान से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की जिस पर रुपये न देने पर उक्त लोगों ने हमला करते हुए धारदार हथियार से वार कर दिया और रुपये छीनकर भाग गए जाते जाते रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी जिस पर फैजान ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग।की है।
What's Your Reaction?