थाना केलिया पुलिस ने चोरी की घटना का किया कुशल अनावरण 25 पेटियों सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
कोंच जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन के आदेशानुसार थाना कैलिया पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अपराध संदिग्ध चेकिंग व्यक्ति लुटेरे वाहन चोर वांछित अपराधी एवं पतारगसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त को ग्राम सामी जाने वाले रोड के सामने सुखी नहर के पास से अभियुक्त प्रदुम पुत्र रामकेस परिहार निवासी सामी थाना केलिया जनपद जालौन क़े पास से 25 पेटियां शराब की कुल 1125 अदद क्वाटर एवं 1580 रुपए चोरी क़े साथ गिरफ्तार किया गया और मु अ सं 54/2023 धारा 380 / 4 57 भा द वि पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की गई पूछताछ में अभियुक्त ने बताया दिनांक 11,12 जून 2023 सामी सरकारी शराब ठेके से शराब की पेटियांजो चोरी हुई थी मैंने ही की थी जो मेने नहर की दूसरी तरफ बनी गूल मे घास से ढक कर छुपा दिया था उन्हें आज में ठिकाने लगाने आया था अभियुक्त ने पूर्व में मु अ सं 206/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना एट जनपद जालौन पंजीकृत था गिरफ्तार करने में विशेष सहयोग थानाध्यक्ष केलिया मय पुलिस टीम
What's Your Reaction?






