पट्टे की जगह पर परिवारीजनों ने कब्जा कर बनाया मकान

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पिण्डारी निबासी रमेश पुत्र स्व रामसिंह अहिरवार ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए वताया कि दिनांक 30 अप्रैल 1976 में गांव सभा द्वारा मेरे पिता के नाम आवासीय पट्टा हुआ था जिनकी मृत्यु के उपरांत परिवारीजनों के झगड़ों से आजिज आकर जीविका पार्जन के लिए 10 वर्षों के लिए बाहर चला गया लेकिन मेरी बहिन ममता मुझे बापिस घर ले आयी इस दौरान मेरे परिवार के चाचा के लड़के राम किशुन गोविंद सिंह व मनोज पुत्रगण स्व हीरालाल ने ताकत के बल पर मेरी जगह पर छप्पर व कच्चा घर बना लिया है उक्त जगह को खाली करने को कहने पर उक्त लोग लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए जिसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई घटना दिनांक 13 अगस्त 2023 समय सुबह करीब 10 बजे की है जब मेरी पत्नी ने उक्त लोगों से अपनी जगह छोड़ने को कहा तो उन्होंने गाली गलौच करते हुए मेरी पत्नी व मेरी मारपीट कर दी रमेश ने एस डी एम से राजस्व निरीक्षक द्वारा अवैध कब्जा हटवाकर कब्जा दिलाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






