एडीशनल इंस्पेक्टर ने कोतवाली में पद संभाल कर बताई प्राथमिकतायें

Nov 20, 2025 - 18:54
 0  117
एडीशनल इंस्पेक्टर ने कोतवाली में पद संभाल कर बताई प्राथमिकतायें

कालपी जालौन बीते 3 महीने से रिक्त चल रहे कालपी कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर इंस्पेक्टर अवधेश कुमार की नियुक्ति हो गई है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के निर्देशन के अनुरूप एडीशनल इंस्पेक्टर ने पदभार ग्रहण करके शासकीय एवं विभागीय कार्य को शुरू कर दिया है। 

फिरोजाबाद जनपद के मूल निवासी इंस्पेक्टर अवधेश कुमार प्रदेश के अलीगढ़,हाथरस,एटा, कासगंज समेत कई जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हाथरस जनपद से जिला जालौन में स्थानांतरित होकर आये इस्पेक्टर अवधेश कुमार ने पिछले सप्ताह आमद कराई थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने विभाग में हुए फेर बदल के तहत पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अवधेश कुमार की कोतवाली कालपी में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर नियुक्त की गई है। नव नियुक्ति इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने आदेश का अनुपालन कर कालपी कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में अतिरिक्त निरीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के उपरांत नावांतुक अतिरिक्त निरीक्षक अवधेश कुमार ने एस एस आई उदय प्रताप सिंह के अलावा थानेदारों तथा सिपाहियों से परिचयात्मक मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता बतलाई। मालूम हो कि बीते 3 महीने से कोतवाली कालपी के अतिरिक्त निरीक्षक का पद रिक्त चल रहा था। कार्यवाहक कोतवाल के तौर 

फोटो - कालपी कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक अवधेश कुमार साथ में कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow