सड़क पार करते युवक को पिकप ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

अमित गुप्ता
कालपी जालौन बीती सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग कालपी के दुर्गा मंदिर चौराहे में हाईवे की सड़क पार करने के दौरान युवक के साथ हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने युवक के जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी नगर के मुहल्ला हरीगंज निवासी कमलेश सोनकर चाय पीने दुर्गा मंदिर चौराहा पर गया हुआ था। रास्ते में पीछे से पिकप वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर कमलेश को घायल कर दिया। इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गयी।इस मामले में पीड़ित पत्नी ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दुर्घटना के बाद चालक पिकप वाहन को छोड़कर भाग गया।पति के गम्भीर रूप से घायल होने का हवाला देकर आरोपी नामजद चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस मामले की बिबेचना महमूदपुरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह चंदेल द्वारा शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?






