अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खाया जहर, हुई मौत

Apr 16, 2025 - 08:04
 0  225
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खाया जहर, हुई मौत

कोंच (जालौन) गांव चमरसेना निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाने पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम चमरसेना निवासी श्याम किशोर कुशवाहा (40) पुत्र मोहनलाल कुछ समय से अपनी पत्नी व बेटी के साथ बाहर शहर में रहकर रोज़गार करता था। बीते दिनों वह परिवार समेत गांव आया हुआ था।

मंगलवार की सुबह वह किसी कार्यवश कोंच आया और थोड़ी देर में ही गांव लौटने के लिए निकला। इसी दौरान पड़री गांव के पीछे स्थित नाले के पास अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। होश में आने पर उसने मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने विषाक्त पदार्थ के सेवन की पुष्टि की। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

कोंच कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवक द्वारा ज़हर खाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इस मामले में सागर चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि नहर किनारे रोड के पास बने एक स्कूल के पास बेहोशी की हालत में युवक पड़ा था, जिसे अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। वही उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow