कलर का करंट लगने से युवक की मौत, घर में छाया मातम

कोंच(जालौन) -कोतवाली अंतर्गत ग्राम भेंड़ में कूलर में प्लग लगाते समय लगे करंट के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्राम भेंड़ निवासी 34 वर्षीय जितेंद्र शुक्रवार की रात अपने घर के कमरे में कूलर लगाकर सो रहा था आधी रात को जब बिजली चली गई तो गर्मी के कारण उसकी आंख खुली कुछ देर तक वह बिजली आने का इंतजार करता रहा सुबह तड़के जब बिजली आई तो उसका कूलर नही चला कूलर चलाने के लिए वह कूलर के पास पहुचा और जैसे ही उसने प्लग हटाकर पुनः लगाया तो करंट के कारण वही चिपक गया और कुछ ही पलो में उसकी मौके पर ही मौत हो गई परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पेशे से मजदूर है शादीशुदा था जिसके दो पुत्र भी है भेंड़ पुलिस चौकी के प्रभारी रिंकू सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?






